पत्नी के लिए संघर्ष करता हुआ पति

 15 May 2017  1697

 ब्यूरो रिपोर्ट, in24 न्यूज़ /मुंबई

अपने परिवार के लिए तो हर कोई संघर्ष करता है पर इस तरह की परिस्थिति में पहली बार शायद किसी को देखा गया हैं। दिल को झकझोर देने वाली ये कहानी है मुंबई के वर्सोवा इलाके में रहने वाले मोहम्मद सईद की, ये ऑटो ड्राइवर कुछ ऐसे हालात में ऑटोरिक्शा चलाते हुए पाया गया कि जिसे देखने के बाद किसी के भी होश फाख्ता हो जायेंगे कि मज़बूरी इंसान से क्या-क्या करवा सकती है !  चूंकि बीवी के इलाज के लिए मोहम्मद सईद को ढेर सारे पैसों की ज़रूरत है इसलिए वो मुंबई की सड़को पर दिन-रात ऑटो  रिक्शा चला रहा हैं वो भी अपने ढाई साल के मासूम बच्चे को अपनी गोद में लेकर ! लोगो की नजरें जब मोहम्मद सईद पर पड़ी तो उसकी फोटो सोशल मीडिया पर किसी ने वायरल कर दी।

गौरतलब है कि मोहम्मद सईद की पत्नी यास्मीन को लगभग दो सप्ताह पहले सीरियस स्ट्रॉक के चलते लकवा मार दिया जिससे उनकी शरीर के दाहिने भाग का हिस्सा बुरी तरह से प्रभावित हो गया। मोहम्मद सईद पर दुःखों का पहाड़ ऐसा टूटा कि एक तरफ पत्नी के इलाज के लिए पैसों की आवश्यकता तो दूसरी तरफ छोटे-छोटे दो मासूम बच्चों की परवरिश ने सईद को दिन-रात मुंबई की सड़कों पर ऑटो रिक्शा चलाने को मजबूर कर दिया। अपने ढाई साल के बेटे मुज्जमिल को अपनी गोद में लेकर ऑटो चलाने को विवश एक लाचार पिता आज विकट परिस्थितियों से जूझ रहा है। उसकी 3 महीने की  बेटी मुस्कान भी है जिसकी देखभाल पड़ोस के लोग कर रहे हैं. चूंकि पडोसी का घर छोटा सा है और उनके भी तीन-तीन बच्चे हैं इसलिए मोहम्मद ने अपनी तीन महीने की मासूम बच्ची को पडोसी के यहां छेड़ दिया लेकिन ढाई साल के मुजम्मिल को अपने साथ अपनी गोद में लेकर सईद ऑटो चला कर पैसे इकठ्ठा कर रहा है.

26 वर्षीय मोहम्मद सईद का ये भी कहना है कि उसकी पत्नी के मायके वालों ने भी बच्चों की देखभाल करने से इंकार कर दिया ऐसी हालत में मोहम्मद ने सभी काम का बीड़ा एक साथ उठा लिया है। बीवी के लकवाग्रस्त होने के बाद इलाज के लिए मोहम्मद ने उसे मुंबई के विले पार्ले पश्चिम स्थित कूपर अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसका एमआरआई होना अभी बाकी है।  कुलमिलाकर अपनी पत्नी के इलाज के लिए मोहम्मद को रुपयों की जरुरत है यही कारण है कि आज मोहम्मद एक साथ कई चुनौतियों का सामना करने को मजबूर है।