सोने का फिर गिरा भाव
05 Jun 2021
1055
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना के संकट और लॉकडाउन के बीच सोना खरीदने वालों के लिए बड़ी अच्छी खबर है कि आज भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.12 फीसदी गिरकर 48,619 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जबकि चांदी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 70,722 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. शुक्रवार को वैश्विक दरों में गिरावट को देखते हुए चांदी 2.5 फीसदी या 1,800 रुपये प्रति किलोग्राम गिर गई थी. वैश्विक बाजारों में स्पॉट गोल्ड 0.4 फीसदी गिरकर 1,862.68 डॉलर प्रति औंस पर था. पिछले साल अगस्त में 56,200 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद सोने में गिरावट दर्ज की गई. आज नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 46690 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि चेन्नई में यह 46150 रुपये हो गया. मुंबई में रेट 48230 रुपये था. चेन्नई में 24 कैरेट सोने का भाव 50000 रुपये प्रति 10 ग्राम था. पटना और लखनऊ में आज 22 कैरेट सोने के दाम 48230 और 47110 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. भारत में सोने के डीलरों ने इस सप्ताह सोने पर भारी छूट की पेशकश की क्योंकि अधिकांश ज्वैलरी स्टोर कोरोना संबंधित लॉकडाउन के कारण बंद रहे. भारत में फिजिकल गोल्ड डिमांड नगण्य रही. खबर के मुताबिक डीलरों ने आधिकारिक घरेलू कीमतों पर 10 डॉलर प्रति औंस तक की छूट की पेशकश की, जो सितंबर 2020 के मध्य के बाद से सबसे अधिक है. भारत में सोने की कीमतों में 10.75 फीसदी आयात और 3 फीसदी जीएसटी शामिल है. हालांकि डीलरों का कहना है कि कुछ राज्यों में अगले महीने से प्रतिबंधों में धीरे-धीरे ढील देने से सोने की मांग में तेजी आ सकती है. शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना वायदा 48600 प्रति 10 ग्राम से ऊपर बंद हुआ, जो इस सप्ताह की शुरुआत में 49,000 से अधिक हो गया था. चांदी का वायदा भाव 71530 प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ. भारत में सोना इस साल मार्च में 44,000 रुपये के स्तर तक गिर गया था. तो ऐसे में सोना के खरीददार अपने बजट के मुताबिक योजना बना सकते हैं.