फिर सोने चांदी के भाव में आई गिरावट

 07 Jun 2021  600

संवाददाता/in24 न्यूज़.
सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट का दौर जारी है। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.08 फीसदी गिरकर 48,953 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जबकि चांदी वायदा 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 71,308 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमत में गिरावट आई है. स्पॉट गोल्ड 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1,886.76 डॉलर प्रति औंस पर था. अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.7 फीसदी गिरकर 27.58 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.2 फीसदी बढ़कर 1,164.72 डॉलर हो गया. पिछले हफ्ते भारत में सोने के डीलरों ने 12 डॉलर प्रति औंस तक की छूट की पेशकश की थी. आज नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 46690 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि चेन्नई में यह 46150 रुपये हो गया. मुंबई में रेट 48230 रुपये था. चेन्नई में 24 कैरेट सोने का भाव 50000 रुपये प्रति 10 ग्राम था. पटना और लखनऊ में आज 22 कैरेट सोने के दाम 48230 और 47110 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. सोने के डीलरों ने इस सप्ताह सोने पर भारी छूट की पेशकश की क्योंकि अधिकांश ज्वैलरी स्टोर लॉकडाउन के कारण बंद रहे. भारत में फिजिकल गोल्ड डिमांड नगण्य रही. खबर के मुताबिक डीलरों ने आधिकारिक घरेलू कीमतों पर 10 डॉलर प्रति औंस तक की छूट की पेशकश की, जो सितंबर 2020 के मध्य के बाद से सबसे अधिक है. भारत में सोने की कीमतों में 10.75 फीसदी आयात और 3 फीसदी जीएसटी शामिल है. हालांकि डीलरों का कहना है कि कुछ राज्यों में अगले महीने से प्रतिबंधों में धीरे-धीरे ढील देने से सोने की मांग में तेजी आ सकती है. शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना वायदा 48600 प्रति 10 ग्राम से ऊपर बंद हुआ, जो इस सप्ताह की शुरुआत में 49,000 से अधिक हो गया था. चांदी का वायदा भाव 71530 प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ. भारत में सोना इस साल मार्च में 44,000 रुपए के स्तर तक गिर गया था. बहरहाल, सोने चांदी के शौकीन खरीददारी की योजना बना सकते हैं, क्योंकि अब लॉकडाउन से भी फौरी राहत मिल गई है।