स्वाइन फ्लू की चपेट में मुंबई !
17 May 2017
1481
ब्यूरो रिपोर्ट / in24 न्यूज़
आर्थिक राजधानी मुंबई में स्वयं फ्लू ने अपने पांव पसारना शुरू कर दिया है इसी कड़ी में कुर्ला में रहने वाले वाली 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बिगड़ने की वजह से उसे 12 मई को अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार शुरू होने के लगभग 6 घंटे के भीतर उसकी मौत हो गयी। साल 2017 में अब तक 196 लोगों की मौत इस भयंकर बीमारी के चलते हुई ही अभी ये आकड़ा और भी बढ़ सकता है। बीएमसी अधिकारीयों के मुताबिक 12 मई को कोहिनूर अस्पताल में स्वाइन फ्लू के चलते जिस महिला की मौत हुई थी उसके एन एच संक्रमण की पुष्टि के लिए फिलहाल मेडिकल रिपोर्ट्स का इंतज़ार किया जा रहा है। बीएमसी के अधिकारी का ये भी कहना है कि मृतक महिला पहले से ही दिल की बिमारी से पीड़ित थी और जब महिला को12 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया तो इलाज शुरू होने के महज 6 घंटे में ही उसकी मौत होगई। पुराने अभिलेख कि माने तो इस साल की एनएच इन्फेक्शन से पहली मौत 28 अप्रैल को मलाड में रहने वाले एक डेढ़ साल के बच्चे की हुई थी। मुंबई महनगरपालिका की कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पद्मजा केसकर के मुताबिक कुर्ला इलाके में लगभग 750 परिवारों के तक़रीबन 3776 सदस्यों की जांच की गयी है और मृतक महिला भी उसी इलाके में रहती थी।