पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों ने किया नाक में दम

 14 Jun 2021  698

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आम जनता जहां एकतरफ लॉकडाउन से प्रभावित हुई, वहीं दूसरी तरफ महंगाई डायन ने उसे परेशान कर रखा है। पेट्रोल-डीजल की बात करें तो इसके बढ़ते दामों ने तो नाक में दम कर रखा है। देश में तेल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर बने हुए हैं। यहां तक कि तेल कंपनियों ने ऐसे संकेत भी दिए हैं कि अभी तेल की कीमतें कम नहीं होने वाली हैं। डोमेस्टिक मार्केट में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैं। देश की राजधान दिल्ली में पेट्रोल के दाम 29 पैसे और डीजल के दाम 30 पैसे बढ़ गए हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 102 रुपये प्रति लीटर पार कर गए हैं। देश के 6 प्रदेशों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक दाम पर बिक रहा है। इनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लद्दाख शामिल हैं। 4 मई से अब तक 25 बार पेट्रोल-डीजलके दाम बढ़ाए जा चुके हैं। इन दिनों में पेट्रोल 6.09 रुपये महंगा हो गया है। वहीं डीजल 6.50 रुपये महंगा हो गया है। मध्य प्रदेश के अनूपपुर, राजस्थान के श्रीगंगानगर और मध्य प्रदेश के नगरबन्ध में पेट्रोल के दाम 107 रुपये प्रति लीटर पार हो गए हैं। ऐसे में आम आदमी की परेशानी महंगाई को लेकर बरक़रार है।