बद्रीनाथ के श्रद्धालुओं की परेशानी बरकरार 

 20 May 2017  1440
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़, नई दिल्ली

चमोली जिले में जोशीमठ के समीप हाथीपहाड़ में लैंडस्लाइड के कारण ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का हाईवे अवरुद्ध हो गया. रात भर सैकड़ों यात्री हाईवे पर फंसे रहे. लैंडस्लाइड के बाद प्रशासन ने लोगों को रास्ते में ही रोक दिया था. पहले खबर यह मिल रही थी कि 15 हजार से अधिक यात्री फंसे हुए हैं लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साफ कर दिया कि यात्री सुरक्षित हैं और स्थिति चिंताजनक नहीं है. यही नहीं उन्होंने कहा कि यात्रा रोक दी गई है. चमोली के जिलाधिकारी आशीष जोशी ने बताया कि सीमा सड़क संगठन के जवान मलबे को साफ करने में लगे हैं और शीघ्र ही सड़क को खोलने की संभावना है. उत्तरखंड सरकार ने चारधाम यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है: 0135-2559898, 2552626, 2552627,2552628 और 1364.

उन्होंने बताया कि बद्रीनाथ की यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिये उन्हें जोशीमठ, पीपलकोटी, कर्णप्रयाग, गोविंदघाट और बद्रीनाथ में ही सुविधाजनक स्थानों पर ठहरने को कहा गया है. राजमार्ग जोशीमठ और बद्रीनाथ के बीच विष्णुप्रयाग के समीप बंद है.

यह हादसा हाथीपहाड़ में अचानक चट्टान टूट कर गिरने के बाद हाईवे का 50 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने का बंदोबस्त किया गया और उनके लिए खान-पान की भी पूरी व्यवस्था की गई.

उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से मौसम खराब है और चमोली में हो रही लगातार बारिश ने बद्रीनाथ के यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी है. लगभग 170 मीटर मार्ग लैंडस्लाइड के कारण बाधित हुआ है.