फिर पेटोल और डीजल की महंगाई ने लगाई आग
04 Jul 2021
707
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना संकट के बीच ने महंगाई ने आम आदमी की जेब में आग लगा रखी है और अब पेट्रोल डीजल की कीमतों ने भी उनकी परेशानी की आग में घी डालने का काम किया है। तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है जिससे देश भर में इनकी कीमत नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। इससे पहले शनिवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल 41 पैसे तक और डीजल 24 पैसे तक महंगा हुआ। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक़ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 35 पैसे बढ़कर 99.51 रुपये प्रति लीटर के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। लगातार चार दिन के टिकाव के बाद डीजल 18 पैसे महंगा होकर 89.36 रुपये प्रति लीटर हो गया। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का मौजूदा सिलसिला 04 मई को शुरू हुआ था। दिल्ली में मई और जून में पेट्रोल 8.41 रुपये और डीजल 8.45 रुपये महँगा हुआ था। जुलाई में पेट्रोल की कीमत 70 पैसे और डीजल की 18 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुकी है। मुंबई में पेट्रोल 34 पैसे और डीजल 19 पैसे महंगा हुआ। एक लीटर पेट्रोल आज 105.58 रुपए और डीजल 96.91 रुपए का बिका। चेन्नई में पेट्रोल 31 पैसे महंगा होकर 100.44 रुपए और डीजल 19 पैसे महंगा होकर 93.91 रुपए प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। कोलकाता में पेट्रोल 41 पैसे महँगा होकर 99.45 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहीं, डीजल की कीमत 24 पैसे बढ़ी और यह 92.27 रुपये प्रति लीटर के भाव में बिका। बता दें कि पट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों का लगातार विरोध हो रहा है।