सस्ता हुआ सोने का भाव

 24 Jul 2021  620

संवाददाता/in24 न्यूज़।
कोरोना संकट के बीच सोना चांदी के ग्राहकों के लिए अनेक अवसर आए जिससे वो अपने बजट के हिसाब से खरीददारी कर सकें. जहां तक देश की बात है तो शुक्रवार को एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोने का भाव 47,526 चांदी 66,67050 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. शेयर बाजार की बात करें तो सेंसेक्स 52975 और निफ्टी 15856 पर था. नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 46,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. चेन्नई में यह गिरकर 45,060 रुपये पर आ गया. मुंबई में रेट 46,860 रुपये है. लखनऊ और पटना में 22 कैरेट गोल्ड के दाम 46,860 रुपये और 46440 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 24 कैरेट सोने का भाव शनिवार को 47,900 रुपये पर आ गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 48,120 रुपये था. चांदी 300 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 66,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 66,600 रुपये थी. बता दें कि इनदिनों सोने की कीमतों में जिस तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं उससे ग्राहकों में उत्साह बना हुआ है.