एयरफोर्स का सुखोई-30 विमान लापता, तेजपुर से भरी थी उड़ान

 23 May 2017  1746

ब्यूरो रिपोर्ट /in 24 न्यूज़, मुंबई

भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान सुखोई -30 चीन सीमा के पास तेजपुर एयर फ़ोर्स बस स्टेशन से मंगलवार सुबह उड़ान भरने के बाद लापता हो गया विमान आखिरी बार 12:30 बजे तक ग्राउंड सपॉर्ट के संपर्क में था। लापता विमान को खोजने के लिए बड़े पैमाने पर खोज अभियान जारी है। अभी तक एयरफोर्स ने किसी भी दुर्घटना की पृष्टि नहीं की है।

सुखोई -30 लड़ाकू वमन ने मंगलवार सुबह १०. बजे असम के तेजपुर के एयरफोर्स स्टेशन बेस से दो पायलटों के साथ उड़ान भरी थी बताया जा रहा है कि विमान नियमित ट्रेनिंग मिशन के तहत उड़ान पर था। 12:30 बजे जब विमान अरुणाचल के डौलसांग इलाके में था तभी रेडार से रेडियो संपर्क खो बैठा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस वक्त लड़ाकू विमान का ग्राउंड कंट्रोल से संपर्क खोया उस वक्त क्षेत्र में मौसम काफी खराब था। 12:30 बजे विमान आखिरी लोकेशन के मुताबिक तेजपुर एयरफोर्स स्टेशन से 60 किलोमीटर दूर था। तेजपुर एयरफोर्स स्टेशन असम के सोनितपुर जिले में स्थित है। सुखोई-30 विमान एयरफोर्स के फ्रंटलाइन और सबसे प्रमुख विमानों में से एक है।