आज भी सस्ता हुआ सोना चांदी

 28 Jul 2021  750

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज भी सोने और चांदी की कीमतों में कमी आई है. एमसीएक्स पर बुधवार को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव गिरावट के साथ 46,750 रुपए पर आ गया है. गौरतलब है कि दिल्ली में मंगलवार को 22 कैरेट सोने के दाम 46,950 रुपए प्रति 10 ग्राम थे. इस हिसाब से आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने में 210 रुपये की कटौती की गई है. वेबसाइट गुड रिटर्न्स के मुताबिक मंगलवार के चांदी के भाव के मुकाबले बुधवार को इसमें 400 रुपए की कटौती दर्ज की गई है. जो अब 67,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. बता दें कि उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर दरों और मेकिंग चार्ज के कारण सोने के आभूषण की कीमत पूरे देश में अलग-अलग होती हैं. भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है. नई दिल्ली में 22 कैरेट सोना 46,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं मुंबई के लिए ये कीमतें 210 रुपए  गिरकर 46,660 रुपए  प्रति 10 ग्राम पर आ गईं. वेबसाइट के अनुसार, चेन्नई में सोने की दर 45,040 रुपए  प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. गौरतलब है कि बुधवार को 24 कैरेट सोने का भाव भी 210 रुपए  की गिरावट के साथ 47,660 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया. रॉयटर्स के मुताबिक, मंगलवार को वैश्विक बाजार में, सोने की कीमतें 1,800 डॉलर प्रति औंस के स्तर से नीचे रहीं क्योंकि निवेशकों ने इस सप्ताह यूएस फेड की प्रमुख बैठक से पहले सतर्क रुख बनाए रखा. वहीं सोना हाजिर 1,796.75 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बना हुआ है. बता दें कि 1048 जीएमटी के रूप में, 1,792.00 डॉलर के सत्र के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद, एक मजबूत डॉलर के साथ कीमती धातु की अपील पर अंकुश लगा है. ऐसे में सोना चांदी लगातार ग्राहकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.