अगस्त महीने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

 02 Aug 2021  816

संवाददाता/in24 न्यूज़।
अगस्त महीना त्योहारों वाला महीना है, मगर इस महीने में आपको बैंक से पूरे महीने सुविधा नहीं मिलेगी। जाहिर है आपने अपने बैंक से अनेक लेनदेन की योजना बनाई होगी। ऐसे में आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि अगस्त में बैंक कुछ राज्यों में करीब 15 दिन तक बंद रहेंगे। इसमें से सात दिन तो साप्ताहिक छुट्टियां ही हैं और बाकी आठ दिन रिजर्व बैंक की तरफ से निर्धारित की गई छुट्टियां हैं। बता दें कि कल रविवार के बाद 8 अगस्तको भी रविवार है, लिहाजा बैंक में छुट्टी रहेगी।13 अगस्त पैरेंट्स डे होने के कारण इंफाल जोन में बैंक बंद रहेंगे। 14 अगस्त को दूसरा शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 15 अगस्त को रविवार और स्वतंत्रता दिवस के चलते बंद रहेंगे।16 अगस्त को पारसी नववर्ष होने के चलते महाराष्ट्र के बेलापुर, मुंबई और नागपुर जोन में बैंक बंद रहेंगे।19 अगस्त को मुहर्रम होने की वजह से अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर जैसे जोन में बैंक रहेंगे। 20 अगस्त को मुहर्रम और पहला ओणम होने की वजह से बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्ची और केरल जोन में छुट्टी रहेगी। 21 अगस्त को थिरुवोणम की वजह से कोच्ची और केरल जोन में छुट्टी रहेगी। 22 अगस्त को रक्षाबंधन और रविवार की वजह से बैंक में छुट्टी रहेगी। 23 अगस्त को श्री नारायण गुरु जयंती होने के चलते कोच्ची 28 अगस्त को चौथा शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे। 29 अगस्त को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे और 30 अगस्त को जन्माष्टमी होने के चलते बैंक रहेंगे। 31 अगस्त को श्री कृष्ण अष्टमी होने चलते हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आप अपनी सुविधानुसार बैंक का कामकाज तय कर सकते हैं।