सोने की कीमतों में फिर आई गिरावट
03 Aug 2021
648
संवाददाता/in24 न्यूज़।
सोने की चमक में इतनी शक्ति होती है कि उसका आकर्षण हमेशा बरकरार रहता है। अगर बार बाज़ार की करें तो 22 कैरेट सोने के दस ग्राम की कीमत मंगलवार को 47,380 रुपये रही जबकि चांदी कल की तुलना में 50 रुपये की गिरावट के साथ 67,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही थी. एमसीएक्स पर सोने के दाम 48130 रुपये प्रति 10 ग्राम थे जबकि चांदी के दाम 67880 रुपये प्रति किलोग्राम थे. नई दिल्ली में कीमत 47,150 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में गोल्ड 47,380 रुपये पर बिक रही है, जबकि चेन्नई में यह 45,360 रुपये पर है. पटना और लखनऊ में आज 22 कैरेट के दाम 47380 रुपये और 47140 रुपये प्रति 10 ग्राम थे. आज 24 कैरेट सोने का भाव 48,380 रुपये प्रति 10 ग्राम थे. सोमवार को, वैश्विक बाजार में कमजोर डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई. स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसदी बढ़कर 1,816.01 डॉलर प्रति औंस पर थी, जो सत्र के निचले स्तर 1,804.49 डॉलर पर पहुंच गया, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.3 फीसदी बढ़कर 1,822.20 डॉलर पर बंद हुआ. रक्षा बंधन के त्योहार से पहले, गुजरात के राजकोट स्थित ज्वैलर्स ने इस साल शुद्ध सोने और चांदी की राखियां लॉन्च की हैं. जौहरी सिद्धार्थ सहोलिया के मुताबिक सोने की राखियां 22 कैरेट सोने से बनाई गई हैं. हम सिल्वर में 50 से अधिक डिज़ाइन और गोल्ड सेगमेंट में 15 डिज़ाइन पेश कर रहे हैं. सोने की राखियों का वजन 1 ग्राम से 1.5 ग्राम के बीच होता है. चांदी की राखियों की कीमत 150-550 रुपये है. राजकोट सोने के गहनों का केंद्र होने के कारण अन्य राज्यों से ऐसी राखियों की काफी मांग है. सहोलिया ने कहा कि राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र और दिल्ली से भी सोने की राखियों की मांग की जा रही है. लोग नए कॉन्सेप्ट को पसंद कर रहे हैं.' सोने की राखियों की कीमत 6,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये प्रति पीस तक है. बता दें अगस्त से त्योहारों का मौसम शुरू हो रहा है जिसके तहत सोने की खरीददारी को लेकर ग्राहकों में और भी उत्सुकता देखने को मिलनेवाली है।