सस्ता हुआ सोना-चांदी
05 Aug 2021
669
संवाददाता/in24 न्यूज़।
इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना है। राहत की खबर यह है कि गुरुवार के दिन सोने और चांदी की कीमतों में कमी देखने को मिली। एमसीएक्स पर कारोबार की शुरुआत में अक्टूबर डिलिवरी का सोना 44 रुपये कम पर खुला। इससे गुरुवार के दिन सोने का भाव 47,848 रुपये प्रति दस ग्राम से शुरु हुआ। हालांकि बुधवार के दिन सोने का भाव 47,892 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में गुरुवार के दिन अक्टूबर महीने की डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 240 रुपये यानी 0.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,848 रुपये प्रति दस ग्राम रह गई। इसमें 12,267 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सोने के साथ-साथ गुरुवार के दिन चांदी की कीमतों में भी कमी देखने को मिली। एमसीएक्स पर कारोबार की शुरुआत में सितंबर डिलिवरी की चांदी 121 रुपये कम पर खुली। इससे चांदी का भाव गुरुवार के दिन 67,486 रुपये प्रति किलो से शुरु हुआ। वहीं बुधवार के दिन एमसीएक्स पर कारोबार बंद होने के समय पर चांदी का भाव 67,601 रुपये प्रति किलो था। इस दौरान 8622 लॉट के लिए कारोबार हुआ।सोने एवं चांदी की कीमतों में बुधवार के दिन तेजी देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार के दिन सोने के भाव में 123 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली। जिस कारण से राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 46,992 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले सत्र में सोने का पिछला दाम 46,869 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार सोने के साथ चांदी की कीमत में भी प्रति किलोग्राम 766 रुपये की वृद्धि देखने को मिली है। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमत 66,926 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इससे पिछले सत्र में यानी बुधवार को चांदी की कीमत 66,160 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। अगस्त, त्योहारों का मौसम है, ऐसे में अगर सोने के दाम में गिरावट आए तो ग्राहकों में और भी उत्सुकता देखने को मिलती है।