अमेजॉन और फ्लिपकार्ट को सुप्रीम कोर्ट से झटका, सीसीआई जांच रोकने से किया इनकार

 09 Aug 2021  653

संवाददाता/in24 न्यूज़
देश की सर्वोच्च अदालत ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनि फ्लिपकार्ट और अमेजॉन के खिलाफ भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा की जा रही जांच में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने इन कंपनियों को जांच में शामिल होने के लिए चार हफ्तों का समय दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप दोनों ई-कॉमर्स की बहुत बड़ी कंपनियां हैं ऐसे में आपको सीसीआई  जांच का सहयोग करना चाहिए और आप आपत्ति जता रहे हैं, ये सही नहीं होगा। अब कोर्ट के फैसले के बाद अब अमेजन और फ्लिपकार्ट को कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया की जांच का सामना करना होगा। दरअसल अमेजन और फ्लिपकार्ट पर आरोप लगे हैं कि ये दोनों मार्केट में अपनी पहुंच स्थापित करने के लिए कुछ खास तरह के प्रोडक्ट को प्रमोट करती हैं और मार्केट में ग्राहकों को तोड़ने के लिए जान बूझकर डिस्काउंट देती हैं। हालांकि अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ने इस बात से इनकार किया है, और वो दोनों इन आरोपों के खिलाफ कर्नाटक हाईकोर्ट भी गए थे लेकिन दोनों को वहां से निराशा हाथ लगी और दोनों की याचिका का खारिज हो गई, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी आज दोनों को झटका दे दिया। बता दें कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग या कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया का गठन केंद्र सरकार ने 14 अक्टूबर, 2003 में किया था। जिसका मकसद स्वच्छ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना और मार्केट पर नजर रखना है, जिससे ये पता चल सके कि बाजार में जो भी सामान बेचे जा रहे हैं, वो किस तरह से बेचे जा रहे हैं। क्या जो समान उपभोक्ता को बेचा जा रहा है वो सही है या फिर उन्हें दिखाया कुछ जा रहा है और बेचा कुछ जा रहा है।