निचले स्तर पर पहुंची सोने की कीमत

 10 Aug 2021  697

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना काल में त्योहारों का आगमन होनेवाला है. इससे पहले सोने की कीमतों में गिरावट लगातार जारी है. आज एमसीएक्स पर सोने के दाम 45948 रूपये प्रति 10 ग्राम थे. जबकि चांदी के दाम 62772 रुपये प्रति किलोग्राम थे. 10 ग्राम 22 कैरेट सोना सोमवार को 410 रुपये की गिरावट के साथ 45,280 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो एक दिन पहले 45,690 रुपये था.  चांदी 63,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही थी, जो कल से 1,400 रुपये कम थी. आज राजधानी नई दिल्ली में कीमत 45,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है. मुंबई में आज सोना 45,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था. जबकि चेन्नई में यह 43,800 रुपये पर है. 24 कैरेट सोने का भाव 410 रुपये की गिरावट के साथ 46,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. आज लखनऊ और पटना में 22 कैरेट सोने के भाव 45400 और 44620 रूपये प्रति 10 ग्राम थे. वैश्विक बाजार में, सोना चार महीने से अधिक के निचले स्तर पर आ गया. स्पॉट गोल्ड 1.9 फीसदी गिरकर 1,729.09 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. अमेरिकी सोना वायदा 2.1 फीसदी गिरकर 1,726.50 डॉलर पर बंद हुआ. कमजोर ईटीएफ प्रवाह का असर भी सोने पर पड़ा. दुनिया के सबसे बड़े स्वर्ण-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट में होल्डिंग शुक्रवार को 1,027.61 टन से गिरकर 1,025.28 टन हो गई, जो गुरुवार को 1,027.61 टन थी. भारत में सोने का आयात जुलाई में तीन महीने के उच्च स्तर तक पहुंच गया है. ब्लूमबर्ग के अनुसार कोरोना वायरस लॉकडाउन में ढील के बाद आर्थिक गतिविधियों में तेजी आई है. कीमतों में कमी से भी मांग बढ़ने में मदद मिली है. ब्लूमबर्ग ने बताया कि इनबाउंड शिपमेंट एक साल पहले से 71 फीसदी बढ़कर पिछले महीने 43.6 टन हो गया. अप्रैल में 70.3 टन के बाद यह सबसे बड़ी आमद है. लॉकडाउन के बाद कई भारतीय राज्यों ने धीरे-धीरे व्यवसायों और लोगों की आवाजाही पर कई प्रतिबंध हटा दिए हैं क्योंकि मई में कोरोना के चरम पर पहुंचने के बाद मामले कम हो गए थे. इस साल सोने की घरेलू कीमतों में करीब 5 फीसदी की गिरावट ने भी मांग को बढ़ाने में मदद की है. बता  दें कि त्योहारों के मौसम में सोने चांदी की मांग  बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है.