सोने चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी
13 Aug 2021
664
संवाददाता/in24 न्यूज़।
सोना चांदी के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है कि इसकी कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. दस ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव शुक्रवार को 45,540 रुपए पर रहा, जो कल के भाव से 260 रुपए अधिक है. जबकि चांदी कल से 200 रुपए गिरकर 62,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रही थी. आज नई दिल्ली में सोने की कीमत 45,750 रुपए प्रति दस ग्राम है. वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में सोना 45,540 रुपए पर बिक रहा है, जबकि चेन्नई में यह 43,860 रुपए पर है. 24 कैरेट सोने का भाव भी 46,540 रुपए प्रति दस ग्राम पर अपरिवर्तित रहा, और कल की कीमत से 260 रुपए की वृद्धि हुई. नई दिल्ली में सोने की कीमत 49,910 रुपए प्रति दस ग्राम (24 कैरेट) है जबकि मुंबई में यह 46,540 रुपए है.पिछले दो सत्रों में तेज बिकवाली के बाद गुरुवार को भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई. सोना 0.4 फीस्दो बढ़कर 46,065 प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी 0.7 फीसद बढ़कर 63,095 प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले शुक्रवार को सोने की कीमतों में 1,000 और चांदी में 2,000 की गिरावट आई थी. भारत में सोने का आयात जुलाई में तीन महीने के उच्च स्तर तक पहुंच गया है. ब्लूमबर्ग के अनुसार कोरोना वायरस लॉकडाउन में ढील के बाद आर्थिक गतिविधियों में तेजी आई है. कीमतों में कमी से भी मांग बढ़ने में मदद मिली है. ब्लूमबर्ग ने बताया कि इनबाउंड शिपमेंट एक साल पहले से 71 फीसदी बढ़कर पिछले महीने 43.6 टन हो गया. अप्रैल में 70.3 टन के बाद यह सबसे बड़ी आमद है. लॉकडाउन के बाद कई भारतीय राज्यों ने धीरे-धीरे व्यवसायों और लोगों की आवाजाही पर कई प्रतिबंध हटा दिए हैं क्योंकि मई में कोरोना के चरम पर पहुंचने के बाद मामले कम हो गए थे. इस साल सोने की घरेलू कीमतों में करीब 5 फीसदी की गिरावट ने भी मांग को बढ़ाने में मदद की है. बता दें कि त्यौहारों में सोने चांदी की मांग में बढ़ोत्तरी देखि जाती रही है.