चार महीने बाद सस्ता हुआ डीजल

 18 Aug 2021  849

संवाददाता/in24 न्यूज़
सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल डीजल की कीमत के बारे में चौंकाने वाला फैसला लिया। आज जहां पेट्रोल की कीमतों में 28 पैसे प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी कर दी वहीं डीजल की कीमत में हर लीटर पर 16 पैसे की कटौती की। दो दिन पहले पेट्रोल के दाम में 35 पैसे की तगड़ी बढ़ोतरी की थी। इसके साथ ही डीजल की कीमत में भी हर लीटर पर 26 पैसे इजाफा किया गया था। वैसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में देखें तो इन दिनों पेट्रोलियम ईंधन की मांग में जबरदस्त तरीके से इजाफा हो रहा है। तभी तो कच्चे तेल का बाजार एक बार फिर से तेजी पर है। दिल्ली के बाजार में सोमवार को इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। इस दिन डीजल कल के 89.88 रुपये प्रति लीटर से घट कर 89.72 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। चौंकाने वाली बात यह है कि जब कोई महत्वपूर्ण चुनाव होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बढ़ती। कई राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चलने की वजह से बीते मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। इसलिए, उस दौरान कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। लेकिन, बीते चार मई से इसकी कीमत खूब बढ़ी। कभी लगातार तो कभी ठहर कर, 40 दिनों में ही पेट्रोल 10.87 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।