दुनिया के सौ सबसे धनवान लोगों में शामिल हुए डी- मार्ट के मालिक दमानी
19 Aug 2021
697
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज की तारीख में आम आदमी के लिए डी-मार्ट बेहद उपयोगी और सुलभ है। इसके मालिक अरबपति निवेशक राधाकिशन दमानी दुनिया के सौ सबसे धनवान लोगों में शामिल हो गए हैं। ब्लूमबर्ग ने दुनिया के सौ धनवानों की यह लिस्ट जारी की है। रिटेल चेन एवेन्यू सुपरमार्ट्स चलाने वाले दमानी की नेटवर्थ अभी 19.2 अरब डॉलर यानी 1.42 लाख करोड़ रुपये है। दुनिया के सौ सबसे रईसों में वह 98वें नंबर पर हैं। राधाकिशन ने 1990 से ही वैल्यू स्टॉक्स में निवेश किया है और अपनी संपत्ति खुद बनाई है। इसके बाद वह फ्लैगशिप ब्रांड डी-मार्ट के जरिए ऑर्गेनाइज्ड रिटेल बिजनेस में आए। 2021 में दमानी की वेल्थ 29 फीसदी यानी 4.3 अरब डॉलर बढ़ी है। दमानी को इस दौरान सबसे ज्यादा फायदा एवेन्यू सुपरमार्ट्स से हुई है। 2021 में एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों में 32 फीसदी का इजाफा हुआ है। पिछले तीन महीनों के दौरान एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों में तेजी आई है। डी-मार्ट पर लगातार फोकस के बावजूद दमानी वैल्यू स्टॉक्स में निवेश करते रहते हैं। अरबपति निवेशक ने पिछले दो साल के भीतर सीमेंट मैन्युफैक्चर कंपनी इंडिया सीमेंट में 12.7 फीसदी हिस्सेदारी ली है। इसकी वैल्यू 674 करोड़ रुपए थी। बता दें कि दमानी मीडिया से दूर रहना ही पसंद करते हैं।