18 घंटे के लिए बंद रहेंगी एचडीएफसी बैंक की सर्विस

 21 Aug 2021  619

संवाददाता/in24 न्यूज़
देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है। ग्राहकों को आज और कल परेशानी हो सकती है। बैंक ने ई-मेल के जरिए ग्राहकों को जानकारी दी है कि शेड्यूल्ड मेंटेनेंस की वजह से आज रात नौ बजे से कल दोपहर तीन बजे तक लोन से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होंगी। इस दौरान नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग पर लोन से जुड़ी सेवाएं प्रभावित रहेंगी। ऐसे में अगर आपको कोई जरूरी काम है तो उसे आज शाम 6 बजे से पहले निपटा लें वरना सोमवार तक का इंतजार करना पड़ सकता है। बैंक ने कहा कि 21 अगस्त 2021 को रात नौ से 22 अगस्त 2021 को दोपहर तीन बजे तक नेटबैंकिंग पर ग्राहकों को लोन से जुड़ी सुविधाएं नहीं मिलेंगी। यह 18 घंटों के लिए बंद रहेंगी। इस दौरान डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए बैंक मेंटनेंस का काम करेगा। बैंक का कहना है कि इससे ग्राहकों को होने वाली असुविधा के लिए उसे खेद है। साथ ही उसे अपेक्षा है कि ग्राहक इस काम में उसका सहयोग करेंगे। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जबकि एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को दिक्कत हुई है। इससे पहले भी कई बार एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा है। गौरतलब है कि एचडीएफसी बैंक भारत में निजी क्षेत्र का काफी दिग्गज बैंक है और यह अपने ग्राहकों को लगातर सेवाएं बेहतर देने की कोशिश कर रहा है।