सोने के भाव में आई भारी गिरावट

 25 Aug 2021  765

संवाददाता/in24 न्यूज़
यदि आज आप सोना खरीदने वाले हैं तो, तो आप निश्चिंत रहिए क्योंकि इसकी कीमत सुनकर आप खुश हो जाएंगे। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने और चांदी दोनों की कीमतों में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है। सोना अक्टूबर वायदा 0.53 प्रतिशत या 252 रुपये की गिरावट के साथ 47,435 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं, एमसीएक्स पर चांदी सितंबर वायदा 0.66 प्रतिशत या 419 रुपये की गिरावट के साथ 63,001 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। बता दें, मंगलवार को एमसीएक्स पर सोना 47,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जबकि चांदी 0.22 प्रतिशत या 139 रुपये की गिरावट के साथ 62,792 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। बाजार बंद होने पर एमसीएक्स पर सोने और चांदी की कीमतें क्रमशः 47,612 रुपये और 63,474 रुपये थीं।  सोने का आयात अप्रैल-जून 2021 तिमाही के दौरान कई गुना बढ़कर 7.9 अरब डॉलर (58,572.99 करोड़ रुपये) हो गया। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष कोरोना वायरस के प्रकोप और सख्त लॉकडाउन के चलते इसी अवधि में सोने का आयात 68.8 करोड़ डॉलर (5,208.41 करोड़ रुपये) तक गिर गया था। अप्रैल-जून 2021 तिमाही में चांदी का आयात 93.7 प्रतिशत घटकर 3.94 करोड़ डॉलर रहा। मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल-जून के दौरान सोने के आयात में इतनी वृद्धि से देश का व्यापार घाटा यानी आयात और निर्यात के बीच अंतर बढ़कर लगभग 31 अरब डॉलर हो गया है। फिलहाल सोने में कभी तेजी और कभी गिरावट देखने को मिल रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर के चलते सोना आने वाले दिनों में और महंगा हो सकता है। इस साल के आखिर तक ये 50 हजार रुपये तक जा सकता है।