पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली कमी

 05 Sep 2021  832

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
भयंकर महंगाई के बीच सरकारी तेल कंपनियों ने आज आम जनता को राहत दी है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती हो गई है। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15-15 पैसे की कटौती हुई है। हालांकि इसके बावजूद दिल्ली में अब भी पेट्रोल का भाव 100 प्रति लीटर के ऊपर है। इससे पहले बुधवार को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की थी। इस कटौती के बाद राजधानी में पेट्रोल का भाव 101.19 पैसे प्रति लीटर हो गया है और डीजल का भाव 88.62 रुपए पर पहुंच गया है। बता दें इंटरनेशनल मार्केट में भी कीमतों में नरमी का रुख देखने को मिल रहा है। बता दें कि इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की ओर से हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी कर दी जाती है। आप कंपनी की ऑफिशियिल वेबसाइट पर जाकर या फिर एसएमएस के माध्यम सेअपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव पता लगा सकते हैं। बता दें कि पेट्रोल डीजल की महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है।