उच्चतम ऊंचाई पर पहुंचा शेयर बाजार

 07 Sep 2021  653
संवाददाता/in24 न्यूज़।
शेयर बाज़ार आज उच्चतम ऊंचाई तक पहुंच गया है। अमेरिका में ब्याज दर के लंबे समय तक कम रहने की उम्मीद से विदेशी बाजारों में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई लिवाली की बदौलत सेंसेक्स सार्वकालिक 58515.85 उच्चतम स्तर को छूने के बाद 58296.91 अंक पर रहा। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 166.96 अंक की तेजी के साथ एक बार फिर नये शिखर 58296.91 पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 54.20 अंक बढ़कर रिकॉर्ड 17377.80 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 43.73 अंक की बढ़त लेकर 24,425.92 अंक और स्मॉल कैप 161.35 अंक उछलकर 27,466.66 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3495 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1691 बढ़त पर जबकि 1627 गिरावट पर रहे। हालांकि इस दौरान 177 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। कुल मिलाकर बाज़ार से जुड़े लोगों में इससे उत्साह का माहौल बना हुआ है।