शेयर बाजार में तेजी ने मचाई धूम
23 Sep 2021
641
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज शेयर बाजार में गज़ब की तेज़ी आई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक और स्टेट बैंक जैसी कंपनियों में हुई बंपर लिवाली के बल पर गुरूवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज की गईऔर इस दौरान सेंसेक्स 59604.88 अंक और निफ्टी 17741.45 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 430 अंकों से अधिक की तेजी के साथ 59 हजार अंक के स्तर को पार करते हुए 59358.18 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 599243.15 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन इसके बाद शुरू हुई लिवाली के बल पर यह 59604.88 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़़ा। अभी यह 626.21 अंको की तेजी के साथ 59553.54 अंक पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी लिवाली के बल पर 17670.85 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 17646.55 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन इसके बाद शुरू हुई लिवाली के बल पर यह 17741.45 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अभी यह 178.50 अंक की बढ़त के साथ 17725..15 अंक पर कारोबार कर रहा है। इससे बाजार में खासकर शेयरधारकों में भी उत्साह बना हुआ है।