एक हज़ार की हो सकती है गैस सिलेंडर

 23 Sep 2021  721

संवाददाता/in24 न्यूज़.
महंगाई से परेशान लोगों को गैस सिलेंडर की महंगाई और रुला सकती है। खाने के सामान से लेकर पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी काफी बढ़ चुकी हैं जिसके चलते लोगों में काफी परेशानी है। अब खबर आ रही है कि आने वाले दिनों में आम आदमी को एक और झटका लग सकता है। जानकारी है कि जल्द ही ग्राहकों को एक रसोई गैस सिलिंडर के लिए एक हज़ार रुपए तक चुकाने पड़ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार एलपीजी सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी बंद कर सकती है। ऐसे में ग्राहकों को सिलिंडर के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे। खबरों के मुताबिक सरकार के एक आंतरिक मूल्यांकन से पता चला है कि उपभोक्ता एक सिलिंडर के लिए एक हज़ार रुपए तक देने को तैयार हैं। इस संदर्भ में सरकार सिलिंडर की सब्सिडी को लेकर दो रुख अपना सकती है- पहला, मौजूदा समय में जैसा चल रहा है सरकार वैसा ही चलने दे। दूसरा, सरकार सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर उपभोक्ताओं को ही उज्ज्वला योजना के तहत सब्सिडी प्रदान करे। बता दें कि फिलहाल सरकार ने सब्सिडी के बारे में कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा है। वित्त वर्ष 2020-21 में सरकार ने सब्सिडी के रूप में उपभोक्ताओं को 3,559 करोड़ रुपए दिए थे। वहीं इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-2020 में यह आंकड़ा 24,468 करोड़ रुपए था। इस तरह एक साल में सरकार ने सब्सिडी में लगभग छह गुना कटौती की है। मौजूदा समय में अगर उपभोक्ताओं की सालाना आय 10 लाख रुपए है तो आपको सिलिंडर पर सब्सिडी का लाभ नहीं मिलता है। सिलिंडर के दाम के बारे में बात करें तो दिल्ली में इस साल एक जनवरी को यह 694 रुपए का था, लेकिन अब यह बढ़कर 884.50 रुपए का हो गया है। यानी इस साल अब तक इसमें 190.50 रुपए की तेजी आई है। कोलकाता में इसका दाम 911 रुपए, मुंबई में 884.5 रुपए और चेन्नई में 900.5 रुपए है। बता दें कि गैस सिलिंडर की कीमत हर महीने बदलती है। इसकी कीमत औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक निर्धारित करते हैं। बहरहाल, यह तय है कि फिलहाल आम आदमी को महंगाई डायन से लड़ना ही पड़ेगा।