रौनक से गुलज़ार हुआ शेयर बाजार

 24 Sep 2021  585

संवाददाता/in24 न्यूज़.
शेयर बाजार में आज रौनक ही रौनक है। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन आज शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार ने नया इतिहास रच दिया। मिले-जुले ग्लोबल संकेतों से शुक्रवार को सेंसेक्स इतिहास में पहली बार 60,000 के पार खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत भी रिकॉर्ड स्तर पर हुई। कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स ऑलटाइम हाई 60333 के स्तर पर पहुंच गया। फिलहाल सेंसेक्स 310 अंकों की बढ़त के साथ 60196 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 81 अंक चढ़कर 17900 के पार हो गया है। बाजार मे रिकॉर्ड तेजी से निवेशकों की दौलत 1.40 लाख करोड़ रुपये बढ़ी। साथ ही, बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 263 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पहुंच गया। बता दें कि शेयर बाजार में रिकॉर्ड बढोतरी का कारण ये है कि अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के फैसले आ गए हैं। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन साथ ही आने वाले दिनों में कटौती के भी संकेत दे दिए हैं। आईपीओ का बाजार भी अच्छा चल रहा है। इससे निवेशकों में उत्साह बढ़ा है। दूसरी तिमाही के कंपनियों के अच्छे नतीजे आने की उम्मीद है। कोरोना वायरस महामारी की दो लहरों का सामना कर चुके देश की अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ पटरी पर लौट रही है। सरकार लगातार उद्योगों का समर्थन करने रही है। वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर 20.1 फीसदी रही। टीकाकरण से निवेशकों में कोरोना का डर खत्म होता नजर आ रहा है। इन सभी कारकों से बाजार प्रभावित हुआ। दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान इंफोसिस, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, एल एंड टी, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, सन फार्मा, मारुति, डॉक्टर रेड्डी, आईटीसी, रिलायंस, बजाज ऑटो, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, एम एंड एम, एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टाटा स्टील, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाइटन और के शेयर लाल निशान पर खुले। प्री ओपन के दौरान सुबह 9.01 बजे सेंसेक्स 246.34 अंक (0.41 फीसदी) ऊपर 60,131.70 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 93.70 अंक (0.53 फीसदी) ऊपर 17,916.70 पर था। गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 351.37 अंक या 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 59,278.70 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 115.10 अंकों (0.66 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,661.80 के स्तर पर खुला था। इसके बाद बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रहा। बता दें कि पिछले सत्र में शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स 958.03 अंकों (1.63 फीसदी) की बढ़त के साथ 59,885.36 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 276.30 अंकों (1.57 फीसदी) की तेजी के साथ 17,822.95 के स्तर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान सेंसक्स ने 17,822.95 और निफ्टी ने 17,843.90 का स्तर छुआ था। बहरहाल इसी रौनक से बाजार गुलज़ार हुआ है।