डीजल की कीमत में फिर बढ़ोतरी

 24 Sep 2021  559

संवाददाता/in24 न्यूज़.
महंगाई से परेशान आम लोगों की जेब पर फिर से बोझ डालने के लिए देश में डीजल के दाम फिर से बढ़ गए हैं। 24 सितंबर को 70 दिन से ज्यादा वक्त के बाद डीजल के दाम में बढ़ोतरी सामने आई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज डीजल के दाम में 20 से 22 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। हालांकि, अभी भी पेट्रोल के दाम स्थिर ही हैं। दिल्ली में डीजल के दाम 20 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 88.62 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 88.82 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. जबकि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में डीजल के दाम में 22 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 96.19 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 96.41 रुपए  प्रति लीटर हो गए हैं। दूसरी तरफ कच्चे तेल की कीमतों में एक दिन पहले गिरावट आई थी। एक दिन पहले अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत नीचे जाकर 76.10 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था। इससे पहले आखिरी बार 15 जुलाई को देश में डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई थी। डीजल तब 15 पैसे महंगा हुआ था। हालांकि इसके बाद से इसके दाम पर ब्रेक लगा हुआ था। इस दौरान अगस्त-सितंबर महीने में ईंधन तेल में कटौती भी हुई थी। बता दें कि डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का मतलब ही है महंगाई का और बढ़ना।