पेट्रोल डीज़ल के फिर बढ़े भाव
28 Sep 2021
700
संवाददाता/in24 न्यूज़।
आज फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इज़ाफ़ा हुआ है। इससे पहले सोमवार और रविवार को तेल कंपनियों ने सिर्फ डीजल की कीमतें बढ़ाई थी लेकिन मंगलवार को पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम बढ़ा दिए गए। आज पेट्रोल की कीमतों में 20-21 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई हैं तो वहीं डीजल के दाम 50-53 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाए गए हैं। मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम बढ़कर 101.39 रुपए हो गए हैं, जबकि डीजल की कीमत बढ़ोतरी के बाद 89.57 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल लेने के लिए आपको अब 107.47 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डीजल के लिए ये कीमत 97.21 रुपए होगी। कोलकाता में बढ़ोतरी के बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.87 रुपए हो गई है। तो वहीं एक लीटर डीजल के लिए यहां आपको 92.67 रुपए देने होंगे. चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम बढ़कर अब 99.15 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं वहीं यहां डीजल की कीमत 94.17 रुपए प्रति लीटर हो गई है। गौरतलब है कि पिछले करीब 70 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ था, मगर शुक्रवार को डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली थी। हालांकि इस दौरान पेट्रोल की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया था। उसके बाद रविवार और सोमवार को भी डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई और इस दौरान भी पेट्रोल के दाम स्थिर रहे। लेकिन तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में इजाफा होने के के बाद देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। गौरतलब है कि देशभर में बीते 5 दिन में डीजल के दाम में 4 बार बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान डीजल की कीमत 95 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है। भारतीय तेल कंपनियों ने 24 सितंबर को डीजल की कीमत में 20 पैसे जबकि 26 और 27 सितंबर को 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी, वहीं आज लगातार तीसरे दिन यानी 28 सितंबर को फिर 25 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर दिया गया। इस तरह सितंबर के महीने में डीजल के दाम करीब एक रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके हैं। हालांकि, पेट्रोल की कीमतों में सितंबर महीने में आज यानी मंगलवार को पहली बढ़ी हैं। इससे पहले लंबे समय से पेट्रोल के दाम स्थिर बने हुए थे। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपए पार हो चुका है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है। कुल मिलकर आम आदमी को पेट्रोल डीज़ल की महंगाई से फिलहाल कोई राहत मिलने की सम्भावना नहीं दिख रही है।