महिला पर गिरा नारियल का पेड़।
22 Jul 2017
1497
मुंबई के चेम्बूर इलाके में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है जिसमे महिला मॉर्निंग वॉक पर जा रही एक महिला पर नारियल का पेड़ गिर गया जिसके चलते वो बुरी तरह घायल हो गयी। घटना मुंबई के चेंबूर स्थित स्वस्तिक पार्क इलाके की है जहां के चंद्रोदय सोसाइटी में रहने वाली कंचन नाथ मॉर्निंग वॉक के लिए अपने घर से निकली थी कि उसी दौरान नारियल का पेड़ उनके ऊपर गिरा । ये हादसा गुरुवार की सुबह का है । कंचन नाथ दूरदर्शन चैनल की पूर्व एंकर थी। उनके ऊपर नारियल का पेड़ गिरने का हादसा इतनी तेजी से हुआ कि लोग कुछ समझ हीं नहीं पाए। घटना के फ़ौरन बाद रास्ते से गुजर रहे लोग दौड़कर कंचन के ऊपर गिरे पेड़ को किसी तरह हटाए और घायल कंचन को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में कई घंटे के इलाज के बावजूद कंचन को बचाया नहीं जा सका और शुक्रवार देर रात को उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, उक्त नारियल के पेड़ को काटने की अर्जी फरवरी महीने की 17 तारीख को ही बीएमसी के गार्डन डिपार्टमेंट को दे दी गई थी और जरूरी 1,380 रुपये की फीस भी भर दी गई थी लेकिन तब बीएमसी अधिकारियों ने पेड़ का मुआयना किया और पेड़ के मजबूत होने और उसे काटने की जरूरत न होने की रिपोर्ट लगाकर मामले को ठन्डे बस्ते में डाल दिया था । स्थानीय नगरसेविका आशा मराठे ने बीएमसी परिमंडल-5 के उपायुक्त भरत मराठे को पत्र लिखकर संबंधित अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की जांच करने की मांग की है।
मृतक 57 वर्षीय कंचन दूरदर्शन की पूर्व एंकर रह चुकी है और योग टीचर भी थी। उनके पति ने राजन नाथ ने मुंबई बीएमसी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बीएमसी अगर लोगों की शिकायत पर एक्शन लेती तो ऐसा हादसा नहीं होता और आज उनकी पत्नी जीवित होती।