सेल्फी ने ली जान
24 Jul 2017
1451
दीव : दीव के नागाव के बीच पर 4 युवक सेल्फी लेते हुए समुंद्र में डूब गए। चारो युवक समुंद्र के पास एक पथर पर खड़े हो कर सेल्फी ले रहे थे। तभी ऊंची लहर आई और उनको अपने साथ खींच ले गयी। सुचना मिलते ही सुरक्षा दल मौक पर पहुँचे एक युवक को तो बचा लिया गया। बाकी के 3 युवक लापता है उनकी तलाश अब भी जारी है।
दीव थाने केअधिकारी धनजी जाधव के अनुसार एक युवक उनकी ही ग्रुप का उनका वीडियो बना रहा था जो समुंदर के किनारे एक पत्थर पर बैठा था। जानकारी के अनुशार 4 लोग राजस्थान के रहवासी है। वे छुट्टी के दिन दीव आए थे। पृथ्वी राजपूत (25), चंदू सिंह (30) और जीत राजपूत (40) के डूबने की आशंका है। दीव के केवदवाड़ी में चल रहे सरकारी बांध पर ये यवक मजदूरी का काम कर करते थे। रविवार की छुट्टी में समुद्र की लहरों की मस्ती का और सेल्फी का लुफ्त उठाने के लिए ये सभी नागाव बीच के समुद्र किनारे पर गए थे इसी दौरान ये हादसा हुआ था. सेल्फी लेने के चक्कर में काफी लोगो की जान गई है। लोगो को सेल्फी लेने के वक़्त सावधानी रखनी चाहिए।