पेट्रोल डीजल की कीमतों ने तोड़ी आम आदमी की कमर
11 Oct 2021
606
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आम आदमी की परेशानी बढ़ने के लिए महंगाई ने कमर कस ली है। वहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। अक्टूबर के महीने में तेल के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं। सोमवार यानी 11 अक्टूबर को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया। सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इस तरह से अक्टूबर महीने के शुरुआती 10 दिनों में ही पेट्रोल के दाम में 2.80 रुपये का इजाफा हो चुका है, वहीं, डीजल के दाम 3.30 रुपए बढ़ चुके हैं। सोमवार को तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104.44 रुपए पहुंच गया। वहीं डीजल की कीमत 93.18 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई। इसके अलावा मुंबई में बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल के दाम 110.41 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। साथ ही यहां अब एक लीटर डीजल 101.03 रुपए में मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 105.09रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 96.28रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है। अगर बात चेन्नई की की जाए तो यहां पेट्रोल की कीमत 101.79 रुपए प्रति लीटर तो डीजल के दाम 97.59 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आम आदमी की हालत खस्ता हो गई है। देश के ज्यादातर शहरों में अब पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से ऊपर पहुंच गई है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई समेेत देश के कुछ शहरों में ये 110 रुपए प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गया है। वहीं डीजल की कीमतें भी कई शहरों में 100 रुपए प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गई है। देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर में मिल रहा है जहां पेट्रोल की कीमत 116.39 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल के दाम 107.15 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। सोमवार को यहां डीजल की कीमत में 38 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं पट्रोल की कीमत में 31 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है। भोपाल में पेट्रोल के दाम 112.96 रुपए प्रति लीटर है तो यहां डीजल की कीमत 102.25 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। अब आम आदमी के सामने इस महंगाई से लड़ने के आलावा कोई विकल्प नहीं है।