पेट्रोल और डीज़ल के बाद अब सीएनजी और पीएनजी ने रुलाया

 13 Oct 2021  769

संवाददाता/in24 न्यूज़।
बढ़ती महंगाई के तहत जहां अबतक पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों ने आम आदमी को रुलाने का काम किया है, वहीं अब सीएनजी और पीएनजी के बढ़ते दाम ने रुलाना शुरू कर दिया है। बता दें कि अक्टूबर महीने में दूसरी बार सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य शहरों के लिए सीएनजी-पीएनजी की नई कीमतें जारी कर दी हैं। नई दरें आज यानी बुधवार सुबह दस बजे से लागू हो गई हैं। इसी के साथ दिल्ली में सीएनजी 49.76 रुपए प्रति किलोग्राम मिलेगी और पीएनजी के दाम दिल्ली में 35.11 रुपए प्रति एससीएम हो जाएंगे। गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में 13 अक्टूबर को 13 दिनों के अंदर दूसरी बार सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में इजाफा किया गया है। आज देश की राजधानी दिल्ली में सीएनजी 2.28 रुपए प्रति किलोग्राम महंगी हुई है तो पीएनजी के दाम 2.10  रुपए प्रति एससीएम बढ़ गए हैं. इससे पहले 1 अक्टूबर को भी सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी के यहां कीमत 53.45 रुपए प्रति किलोग्राम की जगह 56.02 रुपए हो गई है। वहीं गुरुग्राम में सीएनजी 58.50 रुपए में मिलेगी। रेवाड़ी में सीएनजी की कीमत 58.90  रुपए तो करनाल, कैथल में 57.10 रुपए किलो होगी। वहीं मुजफ्फरनगर में सीएनजी के दाम बढ़कर 63.28 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए हैं। पीएनजी के रूप में इस्तेमाल होने वाला रसोई गैस भी महंगी हुई है। राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 33.01 एससीएम की जगह अब 35.11  रुपए  हो गई है। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी 32.86  रुपए की जगह 34.86 रुपए में मिलेगी। इसी तरह गुरुग्राम में अब इसकी कीमत 33.31 घनमीटर तो रेवाड़ी और करनाल में 33.92 प्रतिघन मीटर हो गई है। मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में भी कीमत में बढ़ोतरी की गई है। अब यहां पीएनजी 38.37 रुपए प्रतिघन मीटर में मिलेगी। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने ट्वीट में यह भी कहा है कि आईजीएल कनेक्ट मोबाइल ऐप से सेल्फ बिलिंग विकल्प का इस्तेमाल कर भुगतान करने वाले ग्राहकों को पीएनजी की कीमत में 15 रुपए की छूट मिलेगी। बहरहाल, आम आदमी की हालत इस बढ़ती कीमत ने बेहाल कर दिया है।