मुंबई के घाटकोपर इलाके में इमारत गिरी।
25 Jul 2017
1462
मुंबई के घाटकोपर में 4 मंजिल इमारत गिर गयी। इस इमारत गिरने से मौके पर ही 4 लोगो की मौत हो गयी है । मलबे में कई लोग दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू टीम ने अभी तक सिर्फ 9 लोगो को सुरक्षित बचा लिया है। दमकल की 8 गाड़िया मौके पर पहुंच गई । रेस्क्यू टीम और एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई है ।यह इमारत सुबह 10.30 बजे गिरी है। ये इमारत 40 साल पुरानी है।
डिप्टी सीएफओ आर जाधव ने बताया कि, उनके पास सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर घाटकोपर के दामोदर पार्क इलाके में बिल्डिंग गिरने की जानकारी सामने आयी थी। जिसके बाद 20 से ज्यादा फायर फाइटर्स मौके के लिए रवाना किए गए। बीएमसी की डिजास्टर मैनजमेंट की टीम भी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव के काम में जुट गई है।अभी भी दमकल और रेस्क्यू टीम मलबे में दबे लोगो को बचाने के काम में लगी हुई है। हताहत हुए लोगों की संख्या और भी बढ़ सकती है क्योंकि मलबे में अब भी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।