आज भी महंगे हुए पेट्रोल-डीज़ल

 14 Oct 2021  562

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज भी बढ़ोतरी देखी गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के अभी भी ऊंचे स्तर पर बने रहने के दबाव में दो दिनों की शांति के बाद आज फिर से देश में पेट्रोल और डीजल महंगे किए गए हैं। दिल्ली मेंं आज पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ककर 104.79 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.52 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इससे पहले सोमवार को लगातार सातवें दिन घरेलू स्तर पर पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था। उसके बाद दो दिनों तक शांति रही लेकिन आज फिर से इसमें तेजी आई है। बढ़़त के बाद मुंबई में पेट्रोल 110.75 रुपए और डीजल 101.40 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है। अभी देश के अधिकांश प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए  प्रति लीटर से अधिक हो गई है और डीजल भी शतक लगाने की ओर बढ़ रहा है। इस महीने में चार अक्टूबर और उसके बाद 12 एवं 13 अक्टूबर को छोड़कर सभी दिनों तेजी रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल अभी भी ऊंचे स्तर पर बना हुआ। बुधवार को अमेरिका में कच्चे तेल में उतार चढ़ाव का रूख देखा गया। इस दौरान कल रात कारोबार बंद होने पर ब्रेंट क्रूड 0.47 डॉलर की गिरावट लेकर 83.18 डॉलर प्रति बैरल पर रहा और अमेरिकी क्रूड 0.08 डॉलर उतरकर 80.44 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 104.79 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.52 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। ऐसे में महंगाई से त्रस्त आम आदमी में आक्रोश का माहौल है।