पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आम आदमी की जेब में लगाई आग

 17 Oct 2021  817

संवाददाता/in24 न्यूज़.
महंगाई से जूझ रहे आम आदमी की जेब में पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आग लगाने का काम किया है। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के रिकार्ड स्तर पर बने रहने के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों  ने लोगों को रुलाना जारी रखा है। रविवार को देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। दिल्ली मेंं आज पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 105.84 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.57 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इससे पहले सोमवार को लगातार सातवें दिन घरेलू स्तर पर पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था। बढ़त के बाद मुंबई में पेट्रोल 111.77 रुपए और डीजल 102.52 रुपए प्रति लीटर हो गया है। भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 114.45 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 103.78 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल शतक लगाकर 100.25 रुपए प्रति लीटर और डीजल शतक लगाने की ओर बढ़ते हुए 99.80 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। बता दें कि अभी भी रांची में पेट्रोल देश में सबसे सस्ता है। अभी देश के अधिकांश प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर से अधिक हो गई है और देश के अधिकांश बड़े शहरों में डीजल भी शतक लगाने की ओर बढ़ रहा है। कुछ शहरों में डीजल 100 रुपए के पार पहुंच चुका है। इस महीने में अब तक 17 दिनों में से 14 दिनों में इन दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इस महीने में अब तक पेट्रोल 4.20 रुपए प्रति लीटर और डीजल 4.70 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। इस महंगाई से आम आदमी की जेब में लगी आग कब बुझेगी यह नहीं कहा जा सकता!