पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी का तेल निकाला

 20 Oct 2021  623

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
आम आदमी को पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों ने परेशान कर रखा है और यह परेशानी और बढ़ गई है। भारतीय तेल विपणन कंपनियों बुधवार को फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी। इससे पहले दो दिना यानी सोमवार और मंगलवार को तेल की कीमतें स्थिर रही लेकिन तीसरे दिन एक बार फिर से कीमतों में इजाफा कर दिया गया। हालांकि, सोमवार से पहले लगातार चार दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया था। उस दौरान दोनों की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर इजाफा किया गया था। बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इसी के साथ राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 106.19 रुपए प्रति लीटर हो गई है। तो वहीं डीजल के दाम बुधवार की बढ़ोतरी के बाद 94.92 रुपए प्रति लीटर हो गए। इससे पहले दिल्ली में पेट्रोल के दाम 105.84 रुपए  प्रति लीटर थे तो वहीं डीजल की कीमत 94.57 रुपए प्रति लीटर थी। देशभर में तेल का दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें सबसे अधिक हैं। मुंबई में बुधवार को हुई बढ़ोतरी के पेट्रोल की कीमत 112.11 रुपए हो गई है। वहीं यहां एक लीटर डीजल अब 102.89 रुपए में मिल रहा है। बुधवार को यहां पेट्रोल की कीमत में 34 पैसे तो डीजल के दाम में 37 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। देश के तीसरे महानगर कोलकाता में बुधवार को पेट्रोल के कीमत में 33 और डीजल की कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ यहां पेट्रोल के दाम 106.73 रुपए प्रति लीटर तो डीजल के दाम 98 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चन्नई में पेट्रोल की कीमत में आज (बुधवार) को 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। अब यहां एक लीटर पेट्रोल 103.27 रुपए में मिल रहा है। वहीं डीजल के दाम यहां 33 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं।  इसी के साथ डीजल की कीमत चेन्नई में 99.22 रुपए प्रति लीटर हो गई है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 118.23 रुपए लीटर है। बुधवार को भी यहां पेट्रोल की कीमत में 37 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं गंगानगर में डीजल की कीमत 109.04 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। आज यहां डीजल की कीमत 38 पैसे प्रति लीटर बढ़ी है। इसके बाद मध्य प्रदेश के इंदौर और राजधानी भोपाल में पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा है। भोपाल में एक लीटर पेट्रोल के दाम बढ़कर 114.77 रुपए हो गए हैं। बुधवार को यहां पेट्रोल की कीमत में 36 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। भोपाल में डीजल के दाम 104.11 रुपए प्रति लीटर हैं। आज यहां डीजल के दाम 37 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं। इंदौर में पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमशः 114.76, 104.13 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। आम आदमी की हालत जहां महंगाई ने पहले ही खस्ता कर रखी है, वहीं पेट्रोल-डीजल की महंगाई ने जेब में आग लगाने का क्रम जारी रखा है।