रेल कैंटीन के बिरयानी में मिली छिपकली।

 26 Jul 2017  1446
पूर्व एक्सप्रेस ट्रैन के पैंट्रीकार  के खाने में मिली छिपकली। 21 जुलाई  को संसद में CAG ने एक रिपोर्ट दी थी, उस रिपोर्ट के अनुसार ट्रैन का खाना जो दिया जाता है , वो लोगो के खाने लायक नहीं है।  इस बात को कुछ ही दिन हुए थे कि यह बात साबित भी हो गया। मंगलवार को हावड़ा से दिल्ली जाने वाली पूर्व एक्सप्रेस ट्रैन में पैंट्रीकार की बिरयानी में छिपकली मिलने से यह बात सिद्ध भी हो गयी है की ट्रैन का खाना लोगो के लिए ठीक नहीं है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह अपने एक साथी के साथ ट्रेन में सवार थे  उन्होंने पैंट्रीकार वेंडर को वेज बिरयानी का ऑर्डर दिया। दो-चार चम्मच खाने के बाद छिपकली दिखी, तो उन्होंने खाना छोड़ तत्काल पैंट्रीकार के स्टाफ से इसकी शिकायत की। रेलवे मिनिस्टर सुरेश प्रभु को ट्वीट करके जानकारी दी। इसे खाकर एक आदमी बीमार पड़  गया था।
  जब टिकट निरीक्षक और पैंट्री कार अटेंडेंट से इसकी शिकायत की गई तो भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। सुनवाई ना होने पर यात्रियों ने रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट कर इस मामले की जानकारी दी । टवीट करने के तुरंत बाद यूपी के मुगलसराय स्टेशन पहुंची तो कुछ वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और बीमार यात्रियों को दवाइयां दी गईं।CAG रिपोर्ट में कहा गया था कि दूषित खाद्य पदार्थों, रिसाइकिल किया हुआ खाना और डब्बा बंद व बोतलबंद सामान का इस्तेमाल एक्सपाइरी डेट के बाद भी किया जाता है। 74 स्टेशनों और 80 ट्रेनों के निरीक्षण में सीएजी ने पाया कि खाना तैयार करने के दौरान सफाई पर जरा भी ध्यान नहीं दिया जाता।रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि ट्रैन में बिकने वाली सभी समान बिना बिल के है और फ़ूड क़्वालिटी मै कई खामिया है।  सुरेश प्रभु ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।सोशल मीडिया पर अब लोगों ने रेल मंत्री को घेर लिया है। लोग जवाब मांग रहे हैं।