कश्मीर घाटी में पथराव की घटनाओं में काफी कमी आई

 27 Jul 2017  1396

केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के महानिदेशक ने बुधवार को कहा कि कश्मीर घाटी में पथराव की घटनाओं में काफी कमी आई है। इस साल पत्थरबाजी की 424 घटनाएं हुई हैं, जो कि पिछले साल की तुलना में घटी हैं।  पिछले साल पत्थरबाजी की 1590 घटनाएं हुई थीं।अर्धसैनिक बल के 78वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से बात करते हुए डीजी ने कहा, 'एनआईए जो कर रही है ये उसका मिश्रित प्रभाव है, राज्य पुलिस और सुरक्षा बल जिस तरह का नियंत्रण रख रहे हैं ये उसका मिला जुला प्रभाव है और इसलिए कानून तोड़ने वालों, पथराव करने वालों और हिंसक भीड़ पर प्रभावी अंकुश लगाकर काबू में किया गया है और इसलिए पथराव में गिरावट आई।

इस साल सीआरपीएफ ने 51 माओवादियों को मारा है तो 1111 माओवादियों को पकड़ा भी है. सीआरपीएफ के दबाव का नतीजा है कि 834 माओवादियों ने सरेंडर भी किया है।बस्तर क्षेत्र में सीआरपीएफ अपने जवानों की संख्या बढ़ाने जा रही है।