मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम को दी श्रद्धांजलि

 28 Jul 2017  1432
गुरुवार को डॉ अब्दुल कलाम के दूसरी पुण्यतिथ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामेश्वरम  में पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम स्मारक का  उद्घाटन किया। रामेश्वरम के पेइ करुम्बू में बना यह स्मारक रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन  ने करीब 16 करोड़ रुपये खर्च करके एक साल में तैयार किया है।पीएम ने कलाम के बड़े भाई मोहम्मद मुथू लेब्बई मरक्काईर और परिवार के अन्य लोगों से मुलाकात की। 
इस उद्घाटन के साथ ही 'कलाम संदेश वाहिनी ' प्रदर्शनी बस को भी हरी झंडी मिल गई, यह बस देश के विभिन्न राज्यों की यात्रा करने वाली है और साथ ही 15 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रपति की जयंती पर राष्ट्रपति भवन पहुंचेगी।
पीएम ने कहा, डिफेंस और रिसर्च डवलपमेंट संस्था ने यह मेमोरियल तैयार किया है। गत वर्ष मैंने वेंकैया नायडू की चेयरमैनशिप में एक कमेटी बनाई और इसको डीआरडीओ व तमिलनाडु सरकार के साथ मिलकर देश की युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने वाले स्मारक के निर्माण का काम दिया। मैंने स्मारक देखा और इसे देखकर मन प्रसन्न हो गया।  
इस मौके पर पीएम मोदी ने रामेश्वरम से अयोध्या के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।  मोदी ने इस मौके पर प्रदेश की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता को भी याद किया। उन्होंने कहा, मैं आज अनुभव कर रहा हूं कि इस वक्त अगर मंच पर अम्मा होतीं तो शायद हमको अनेक शुभकामनाएं और आशीर्वाद देतीं। अम्मा के जाने के बाद यह पहला भव्य सम्मेलन है। उनकी आत्मा जहां भी होगी तमिलनाडु के उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दे रही होगी।