दिवाली से पहले सोना सस्ता, फिर होगा महंगा
27 Oct 2021
697
संवाददाता/in24 न्यूज़.
दिवाली के समय सोने की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है। सोने की कीमत में मंगलवार को 5 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली कमी आई। इससे दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 47,153 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। तो वहीं चांदी के दाम भी बीते दिन 287 रुपए की कमी के साथ 64,453 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए। इस मामूली उठापटक के बीच कहा जा रहा है कि सोना में निवेश कर सिर्फ एक हफ्ते के भीतर यानी दीपावली तक तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक पिछले कुछ समय से सोने के भाव में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। अगर सोने में खरीदारी को लेकर ऐसी ही मजबूत धारणा बनी रही तो दीवाली तक सोने का भाव 50,000 रुपए के स्तर तक पहुंच सकता है। दूसरे शब्दों में कहें तो मौजूदा भाव पर खरीदारी करें तो हर 10 ग्राम पर 2,500 रुपए से ज्यादा की कमाई की जा सकती है। सोने की कीमतों में हालिया दिनों में डॉलर में आई कमजोरी के कारण बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके अलावा त्योहारी सीजन में आम उपभोक्ताओं की ओर से बढ़ी मांग का असर भी सोने की कीमतों पर नजर आ रहा है। भारत में कोरोना महामारी के बाद एकबार फिर सोने का आयात बढ़ा है। वहीं, सोने के हाजिर बाजार में भी कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही है। साथ ही सोने को वैश्विक रुझान का भी फायदा मिल रहा है। वहीं, अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड का यील्ड बढ़ने से भी सोने के दाम को समर्थन मिल रहा है। यही नहीं, कच्चे तेल के भाव में तेजी से भी गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है। कोरोना वायरस महामारी के कारण आपूर्ति श्रृंखला में ज्यादातर कमोडिटीज में तेजी दर्ज की गई है। अब इस सूची में सोने का नाम भी जुड़ सकता है। बता दें कि सोना खरीदना है तो दिवाली से पहले का समय ही उचित है।