पेट्रोल डीजल की कीमतों में उछाल जारी

 28 Oct 2021  666

संवाददाता/in24 न्यूज़.
महंगाई से त्रस्त आम आदमी की परेशानी बढ़ाने के लिए इन दिनों पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतें आंख मिचौली का खेल खेल रही हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरूवार को कच्चे तेल के उच्चतम स्तर से फिसलने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगाताार दूसरे दिन उबाल जारी रहा। इन दोंनों की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की गई। जिसके बाद दिल्ली मेंं पेट्रोल 108.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल 97.02 रुपए प्रति लीटर के सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 114.14 रुपए और डीजल 105.12 रुपए प्रति लीटर पर, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 116.98  रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 106.38 रुपए प्रति लीटर पर, पटना में पेट्रोल 112.04 रुपए और डीजल 103.64 रुपए प्रति लीटर, बेंगलुरू में पेट्रोल 112.06 रुपए और डीजल 102.98 रुपए  प्रति लीटर पर पहुंच गया है। कोलकाता में भी पेट्रोल के 108.78 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल भी 100.14 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच चुका है। झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मात्र 18 पैसे का अंतर रह गया है। पेट्रोल 102.54  रुपए और डीजल 102.36 रुपए प्रति लीटर पर है। दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 105.44 रुपए और डीजल 97.28 रुपए प्रति लीटर पर है। अभी देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर को पार कर चुकी है। अधिकांश शहरों में डीजल भी शतक लगा रहा है। इस महीने में अब तक 28 दिनों में से 21 दिन इन दोनों की कीमतों में बढोतरी हुई है। इस महीने में अब तक पेट्रोल 6.65 रुपए प्रति लीटर और डीजल 7.25 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। बाजार अध्ययन एवं साख निर्धारण करने वाली कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने अगले साल तक ब्रेंट क्रूड के 110 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचने की रिपोर्ट के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को अमेरिका में कच्चे तेल में भारी गिरावट रही। इसके साथ ही गुरूवार को सिंगापुर में कच्चे तेल में कारोबार नरमी के साथ शुरू हुआ। ब्रेंट क्रूड 2.09 डॉलर उतरकर 82.49 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 1.79 डॉलर फिसलकर 80.87 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 108.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल 97.02 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। ऐसे में आम आदमी समझ नहीं पा रहा है कि उसकी जेब में लगी आग से राहत कब मिलेगी!