600 अंक तक सेंसेक्स टूटने से निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपए डूबे

 11 Nov 2021  628

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज शेयर बाज़ार औंधे मुंह गिरा है। खराब ग्लोबल संकेतों की वजह से बाजार का मूड बुरी तरह बिगड़ गया है। बाजार में आज लगातार तीसरे दिन कमजोरी देखने को मिली है। इंट्राडे में आज निफ्टी 100 प्वाइंट और सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा लुढ़क गया। बैंक, आईटी और फार्मा शेयरों पर आज सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है। 30 शेयरों वाला बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 491 अंक या 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 59,862 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निफ्टी 173 अंक गिरकर 17,844 के स्तर पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा टेक महिंद्रा में 2.59 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। दूसरी ओर, टाइटन, टाटा स्टील, एलएंडटी के शेयर में बढ़त नजर आ रही है। बाजार में बड़ी गिरावट से निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है। उनकी दौलत 2 लाख करोड़ रुपये घट गई है। बुधवार को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 2,68,94,915.49 करोड़ रुपए था, जो आज 1,97,257.87 करोड़ रुपये गिरकर 2,66,97,657.62  करोड़ रुपये हो गया। इस तरह निवेशकों को करीब 2 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ। वहीं शेयर बाजार में शानदार एंट्री करने के दूसरे नायका के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है। कारोबार के दौरान बीएसई पर शेयर 7.10 फीसदी टूटकर 2050 के निचले स्तर पर आ गया। निचले स्तर से शेयर हल्की रिकवरी आई है। फिलहाल, शेयर 3.28 फीसदी की कमजोरी के साथ 2134.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इतने बड़े नुकसान से निवेशकों में हड़कंप मचा हुआ है।