ज्योति विश्वकर्मा / in24news
आज लगनेवाला सूर्यग्रहण इस साल का दूसरा सूर्यग्रहण है, वैज्ञानियों का कहना है कि 100 साल बाद सोमवार को लगने वाला पूर्ण सूर्यग्रहण पर ख़ास संयोग बन रहा है। इस दूसरे सूर्यग्रहण की अवधि 5 घंटे 18 मिनट रहेगी । यह सूर्यग्रहण भारतीय समयानुसार सोमवार रात 10:16 से मंगलवार सुबह 02:34 तक रहेगा। हालांकि इस ग्रहण का वक़्त रात का है इसलिए ये भारत में नहीं देखा जा सकेगा। प्रमुख रूप से यह ग्रहण उत्तरी अमेरिका, पश्चिम अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, यूरोप के कुछ भागों में और उत्तर-पश्चिमी अफ्रीका में ही दिखाई देगा। लेकिन, भारत में सिर्फ उन लोगों पर इसका असर दिखेगा, जिनकी कुंडली में राहु या केतु की महादशा या अंतरदशा चल रही है।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने भी इस सूर्य ग्रहण को खास बताया है। उनका कहना है कि1918 के बाद पहली बार एक सदी के बाद ऐसा अवसर आया है, जब यह सूर्य ग्रहण पूरे अमेरिकी महाद्वीप में पूर्ण दिखाई देगा। इस दिन अमावस्या भी रहेगी। इस सूर्य ग्रहण से दुनिया को रूबरू कराने के लिए NASA ने इस बार खास इंतजाम किए हैं। नासा में एक्सपर्ट लोगो की एक टीम बिठाई गई है, जो सूर्य ग्रहण के दौरान उसकी डिटेल जानकारी लोगों को बताएंगे। नासा की तरफ से इस सूर्यग्रहण का लाइव प्रसारण भी करने का एलान किया गया है ।
पूर्ण सूर्यग्रहण अमेरिका में दिखाई देने कि वजह से लोग इस ग्रहण को देखने के लिए काफी जोश में दिख रहे हैं , और वे पिकनिक का भी प्लान बना रहे हैं । इनमें ज्यादातर लोग उन जगहों पर जा रहे हैं, जहां से सूर्य ग्रहण सबसे साफ दिखाई देगा। इस सूर्य ग्रहण से अमेरिकी इकोनॉमी को एक दिन में करीब 4486 करोड़ रुपए का नुकसान होने वाला है, क्योंकि अमेरिका में अधिकांश कंपनियों में छुट्टी रहेगी।
अमेरिकी कंपनियों ने सूर्य ग्रहण के दौरान खाने-पीने के लिए खास तरह के कॉफी, केक, स्नैक्स, चॉकलेट, भांग, गांजा, स्वीट्स, ड्रिंक्स, आइसक्रीम, कप केक और कुल्फी का इंतज़ाम किया है।इसके अलावा पहनने के लिए थ्री-डी ग्लासेज, सन ग्लासेज, जूते, चप्पल, टी-शर्ट और ट्राउजर भी बेचे जा रहे हैं।बता दें कि यह सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा। अमेरिका में यह भारतीय समय के मुताबिक, यह रात 10:16 से देर रात 02:3 4 बजे तक दिखाई देगा।