मुंबई सहित देशभर में गणेशोत्सव की धूम 

 25 Aug 2017  1499
ब्यूरो रिपोर्ट / in 24 न्यूज़
मुंबई सहित देशभर में गणेशोत्सव का पर्व बढ़ी ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. यूँ तो गणेश चतुर्थी पुरे देशभर में मनाई जा रही है, लेकिन मुंबई में गणेशोत्सव का एक अनोखा ही रूप देखने को मिलता है. जिसे देखने के लिए देशभर से लोग यहाँ पहुंचते है मुंबई के विभिन्न इलाकों में गणेश पंडालों के जरिये सार्वजानिक गणेशोत्सव मनाया जाता है. और इस मौके पर मुंबई के निवासी भी अपने घरों में बड़ी संख्या में गणपति बाप्पा की मूर्ति की स्थापना करते है दस दिन तक इस त्यौहार की बड़ी धूम रहती है.
मुंबई के सबसे प्रसिद्ध और इच्छालु लालबाग के राजा की बात ही अलग है. लालबाग के राजा को ‘नवसाचा गणपति’ भी कहा जाता है. यह सबसे प्रसिद्ध गणेश मंडल है. इसकी शुरुआत 1934 में हुई थी. इस बार इस मंडल में 4000 से अधिक महिला-पुरुष कार्यकर्ता सेवाएं देंगे. लालबाग के राजा में लोगों को काफी श्रद्धा है इसलिए इसके दर्शन के लिए काफी भीड़ जुटती है. इस साल हर मिनट करीब 1000 से 1200 लोगों के दर्शन का अनुमान है. दर्शन करने वालों की लाइन 5-6 किमी तक लंबी हो जाती है. इतना ही नहीं पर मन्नतों के देवता लाल बाग के राजा का 51 करोड़ का बीमा हुआ है जिसमें मंडप का 3.50 करोड़ रुपये का बीमा है, 7.5 करोड़ रुपये के गहनों का बीमा है, तीसरे पक्ष के देनदारियों को 10 करोड़ रुपये की राशि और 30 करोड़ रुपये तक की आकस्मिक बीमा राशि के लिए बीमा किया गया है. इस वर्ष गणेशोत्सव 10 नहीं बल्कि 11 दिनों तक मनाया जाएगा. गणेशोत्सव 25 अगस्त से आरंभ होगा तो वहीं 5 सितंबर को यानी अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन किया जाएगा.