शेयर बाज़ार के गिरते ही निवेशकों को दस लाख करोड़ की चपत

 20 Dec 2021  660

संवाददाता/in24 न्यूज़.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से पूरी दुनिया दहशत में है, वहीं, शेयर बाजार पर भी इसका खतरनाक असर दिखा है। सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम से नीचे जा गिरा। सेंसेक्स में 1300 अंक और निफ्टी में 200 अंकों से ज्यादा गिरावट के साथ ही बाजार पूरी तरह हिल गया। चंद मिनटों के भीतर ही पूरा बाजार धड़ाम से नीचे आ गया। जिससे निवेशकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर 10 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इसके लिए ओमिक्रॉन और वैश्विक बाजारों के कमजोर होना बताया जा रहा है। बता दें कि सेंसेक्स के 30 शेयर्स में केवल सनफार्मा ही बढ़त में हैं। बाकी इसके 29 शेयर्स में भारी गिरावट है। टाटा स्टील और SBI 4-4 फीसदी से ज्यादा गिरे, जबकि HDFC बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एयरटेल, टेक महिंद्रा जैसे शेयर 3-3% से ज्यादा टूटे हैं। मार्केट में मारुति, NTPC, कोटक बैंक, रिलायंस, ITC, टाइटन के शेयर भी 2-2 फीसदी से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स के करीब सभी इंडेक्स गिरावट में हैं। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 385 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 16,600 पर पहुंच गया है। निफ्टी के 50 शेयर्स में से 48 शेयर्स गिरावट में हैं और केवल 2 बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। इसका मिड कैप, फाइनेंशियल, बैंकिंग और नेक्स्ट 50 इंडेक्स काफी ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी बैंक 3 फीसदी मिडकैप इंडेक्स 3 फीसदी, नेक्स्ट 50 2.59 और फाइनेंशियल इंडेक्स 2.50 फीसदी टूट गया है। यह बाज़ार के लिए बेहद नुकसानदायक साबित हुआ है।