बारिश से बेहाल मुंबई ,अगले 24 घंटे भारी

 29 Aug 2017  1299
[video width="1280" height="720" mp4="/uploads/2017/08/VID-20170829-WA0366.mp4"][/video]   संजय मिश्रा / in24 न्यूज

मुंबई में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार तेज बारिश से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। बारिश ने न सिर्फ मुंबई की लाइफ लाइन की रफ्तार पर विराम लगा दिया बल्कि हवाई सफर को भी धीमा कर दिया।

ऐसे मे बीएमसी प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि बहुत जरूरी काम हो तो ही मुंबईकर अपने घरों से निकले।

[video width="1280" height="720" mp4="/uploads/2017/08/VID-20170829-WA0364.mp4"][/video]

मुंबई के केईएम अस्पताल का निचले मंजिले पर पानी भर जाने की वजह से यहां मरीजों को निचले मंजिल से पहले - दूसरे मंजिल पर शिफ्ट किया जा रहा है।

कथित मूसलाधार बारिश ने मुंबई मे आयी 26 जुलाई 2005 की बाढ की याद को ताजा कर दिया।

वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे मुंबई में घनघोर बारिश होगी ऐसे में लोगों से लगातार आवाहन किया जा रहा है कि बिना काम या बेवजह लोग अपने घरों से ना निकलें।