मुंबई में कैसे गिरी ईमारत, कौन है इसका जिम्मेदार ?
31 Aug 2017
1204
ज्योति विश्वकर्मा /in24news
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मंगलवार को हुई आफत की बारिश के बाद एक और बड़ा हादसा हुआ है।दक्षिणी मुंबई के जे जे मार्ग पर इमारत गिरने का बड़ा हादसा सामने आया है। मुंबई के भिंडी बाजार इलाके में पाँच मंजिला इमारत के गिर जाने की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई और अभी भी 30 से 35 लोगों के फंसे होने आशंका जताई जा रही है। सुबह करीब 8.40 पर ये इमारत गिरी है, जिसमें 8 से 9 परिवार रहते थे ।
स्थानीय लोगों और राहत बचावकर्मियों द्वारा मलबे के अंदर फंसे लोगों को निकालने की लगातार कोशिश की जा रही है, वहीं मलबा हटाने का काम भी जारी है। बताया जा रहा है कि यह इमारत पहले से ही जर्जर अवस्था में थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक इसे पांचवाला बिल्डिंग कहते हैं।बचावकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और लोगों को बचाने की कोशिश में जुट गए हैं। वहीं पुलिस ने बिल्डिंग के पास बैरिकेटिंग कर दी है। पाकमोडिया स्ट्रीट पर थी यह इमारत जिसका नाम है आरसी वाला। डोंगरी इलाके के जेजे जंक्शन के पास गिरी बिल्डिंग में बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर है।
ऐसा माना जा रहा है कि भारी बारिश की चपेट में आने के बाद ये हादसा हुआ है। बड़ी तादाद में स्थानीय लोग प्रशासन के साथ मिलकर राहत और बचाव का काम कर रहे है। टीम ने फंसे हुए 30 लोगों को बाहर निकाल लिया है और करीब 7 से 8 को नजदीक अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है। इस बिल्डिंग के अलावा मुंबई में कई ऐसी बिल्डिंग हैं, जो खतरे के निशान पर बनी हुई है। आपको बता दे कि कुछ दिन पहले ही मुंबई के घाटकोपर इलाके में भी एक ईमारत गिरी थी, जिसमे भी कई लोगो की जान चली गई थी तो ऐसे में मुंबई में अब भी इमारतों के गिरने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रह है और प्रशासन अपनी कुम्भकर्णीय नींद में सोया नज़र आ रहा है।