मेट्रो ने रोकी यात्रियों की दिनचर्या 

 06 Sep 2017  1295
ब्यूरो रिपोर्ट / in 24 न्यूज़ 
लखनऊ मेट्रो के शुरू होने के पहले ही दिन ट्रेन में तकनीकी खराबी के कारण करीब दो घंटे तक दो स्टेशनों के बीच ट्रैक पर बंद पड़ी रही , जिसकी वजह से मेट्रो में सवार यात्रियों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा बताया गया कि ट्रैक्शन मोटर खराब है, जिसकी वजह से इमरजेंसी कॉल अटेंड नहीं हो पाई. काफी देर तक इसे ठीक करने की कोशिश की गई. जब सिस्टम ठीक नहीं हो पाया, तब लोगों को इमरजेंसी गेट से निकाला गया. मेट्रो में 101 लोग सवार थे. सभी पैसेंजर्स 400 मीटर पैदल चलकर स्टेशन वापस आए. अखिलेश ने ट्वीट किया, "लखनऊ मेट्रो तो पहले से ही बनकर तैयार थी, भारत सरकार ने NOC देने में इतना लंबा वक़्त लिया, फिर भी पहले ही दिन मेट्रो ठप.
"वहीं, दिल्ली के लिए लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर गौरव त्रिपाठी नाम के शख्स को फ्लाइट पकड़नी थी. गौरव सुबह 6.10 पर ट्रेन से रवाना हुए. 6 बजकर 38 मिनट पर तकनीकी खराबी आने की वजह से दो घंंटे तक ट्रेन रुकी रही. सुबह 7.30 बजे तक स्थिति सही ने होने पर इमरजेंसी गेट से निकाला गया. देरी से चलते गौरव फ्लाइट नहीं पकड़ पाए. इसके बारे में LMRC ने सिर्फ सॉरी के अलावा कुछ नहीं कहा. गौरव ने कहा, "अगर उन्हें कोई कानूनी सहायता मिलती है, तो टिकट के पैसे के लिए क्लेम करेंगे" लखनऊ मेट्रो के सीनियर पीआरओ अमित श्रीवास्तव ने बताया कि मवैया और दुर्गापुरी के बीच टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से ट्रेन रूक गई थी, जिसके बाद पैसेंजर्स को सुरक्षित निकाल लिया गया. किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था नहीं हुई.40 मिनट में ऑपरेशन पूरा कर लिया. लखनऊ मेट्रो में टेक्निकल फॉल्ट की वजह से लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (LMRC) का सर्वर ठप्प हो गया. कई लोग टोकन और गो- स्मार्ट कार्ड अचानक से इनवैलिड हो गए. इस मामले पर एमडी कुमार केशव ने कहा,"सर्वर में तकनीकी खराबी आ गई है, जिसमें शिकायत मिल रही है कि कुछ लोगों के कार्ड और टोकन इनवैलिड हो रहे है. ये समस्या जल्द सुलझा ली जाएगी" बता दें, ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन पर लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (LMRC) ने तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी,जिसमें LMRC के अधिकारी लखनऊ मेट्रो के बारे में बताने वाले थे. टेक्निकल फॉल्ट आने के बाद से प्रेस कॉन्फ्रेंस को कैंसिल कर दिया गया.
ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं. ये सभी मेट्रो के लिए अखिलेश यादव को क्रेडिट देने की मांग कर रहे थे. हंगामा बढ़ता देख लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (LMRC) ने ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया. 5 सितंबर को सीएम योगी, राज्यपाल राम नाइक, गृह मंत्री के आलावा केंद्रीय राज्य मंत्री हरदीप पुरी ने हरी झंडी दिखाई थी. 2 बजकर 04 मिनट पर मेट्रो ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के लिए नॉन स्टाप रवाना हुई दोपहर 2 बजकर 17 मिनट पर मेट्रो चारबाग पहुंच गई. मेट्रो में योगी, राजनाथ, राम नाइक, डिप्टी सीएम केशव मौर्या सफर किया था. लखनऊ मेट्रो रोजाना सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी, कुल साढ़े 8 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इसमें कुल 8 स्टेशन हैं. इसका एवरेज हर एक किलोमीटर पर एक मेट्रो स्टेशन है. इसमें ट्रांसपोर्ट नगर, कृष्णा नगर, सिंगार नगर, आलमबाग, आलमबाग बस स्टैंड, मवैया, दुर्गापुरी और चारबाग स्टेशन शामिल हैं. अमौसी से कुर्सी रोड. अब इमामबाड़ा से सुल्तानपुर रोड. पीजीआई से राजाजीपुरम. हजरतगंज से फैजाबाद रोड तक मेट्रो को जोड़ा जाएगा.
लखनऊ मेट्रो पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल था. उन्होंने मेट्रो की शुरुआत 2013 में की थी, लेकिन इस काम ने रफ्तार 2014 में पकड़. 3 साल में इसके ट्रैक का काम पूरा कर लिया गया. 8.5 किलोमीटर के ट्रैक पर 2 हजार करोड़ रुपए खर्च हुए. 4 हजार मजदूर लगे, ढाई करोड़ रुपए रोज खर्च हुए. मंगलवार को इनॉगरेशन से पहले अखि‍लेश यादव ने सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीर ट्वीट की और लिखा- "इंजन तो पहले ही चल दिया था, डिब्बे तो पीछे आने ही थे" अखिलेश ने शनिवार को सोशल मीडिया में एक तस्वीर साझा कर लिखा था, “समाजवादियों की बनाई मेट्रो में बैठने से पहले, लखनऊ की सड़कों पर घूम रहे 5 हजार लावारिस जानवरों के पालन का इंतजाम करे सरकार ''  बुधवार को ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन पर सपा वर्कर्स ने प्रदर्शन किया. ये लोग अखिलेश को क्रेडिट देने की मांग कर रहे थे.