सोने और चांदी पर दिखा महंगाई का असर

 29 Dec 2021  660

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने से वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में आई तेजी की बदौलत आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 130 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 455 रुपये प्रति किलोग्राम चमक गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.09 प्रतिशत चढ़कर 1789.92 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, अमेरिकी सोना वायदा 0.13 प्रतिशत उतरकर 1785.50 डॉलर प्रति औंस रह गया। इस दौरान चांदी हाजिर 0.53 प्रतिशत की उछाल लेकर 22.61 डॉलर प्रति औंस बोली गई।कीमती धातुओं में वैश्विक स्तर पर आई तेजी का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में दिखा। इस दौरान सोना 130 रुपये चढ़कर 48195 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 120 रुपये बढ़कर 48052 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह चांदी 455 रुपये की तेजी के साथ 62754 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 425 रुपये महंगी होकर 63020 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। बता दें कि एक लंबे अंतराल के बाद सोने और चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ है।