29 पैसे मजबूत हुआ रुपया

 31 Dec 2021  640

संवाददाता/in24 न्यूज़।
भारत में कोरोना संकट के बीच रुपया मजबूत हुआ है। दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 29 पैसे की बढ़त लेकर 74.42 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी दिवस रुपया 74.71 रुपए प्रति डॉलर रहा था।शुरुआती कारोबार में रुपया 15 पैसे मजबूत होकर 74.56 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और बिकवाली के बल पर 74.38 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। लिवाली के दबाव में यह 74.65 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक भी लुढ़का। अंत में पिछले दिवस के 74.71  रुपए प्रति डॉलर के मुकाबले 29 पैसे की तेजी लेकर 74.42  रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। बता दें कि महंगाई के दौर में रुपए का मजबूत होना शुभ संकेत माना जा रहा है।