नए साल में सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर

 01 Jan 2022  599

संवाददाता/in24 न्यूज़.
नए साल पर सरकार की ओर से लोगों को खुशखबरी मिली है। दरअसल, नए साल के पहले ही दिन एलपीजी ग्राहकों के लिए एक राहत देने वाली खबर आई है। दरअसल, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 1 जनवरी को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती का ऐलान कर दिया। आईओसीएल ने शनिवार को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 102.50 रुपये की कटौती की घोषणा की। नई कीमतें 1 जनवरी 2022 से ही प्रभावी हो गईं. हालांकि, आज घरेलू रसोई गैस की कीमतों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। गौरतलब है कि पिछले महीने यानी 1 दिसंबर को 19 किलोग्राम वाली कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 103.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक की बढ़ोतरी की गई थी. साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें भी बढ़ाई गई थीं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मुताबिक, 1 जनवरी 2022 को देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 102.50 रुपये की कटौती की गई है। इसी के साथ यहां कमर्शियल गैस सिलेंडर 1,998.5 रुपये का हो गया है। इसके अलावा मायानगरी मुंबई में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 102.50 रुपये की कटौती की गई है। अब यहां 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल सिलेंडर 1,948.5 रुपये में मिल रहा है। वहीं कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 101 रुपये कम किए गए हैं। इसी के साथ यहां सिलेंडर की कीमत 2,076 रुपये हो गई है। वहीं चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 103.50 रुपये सस्ता हो गया है। अब यहां इस सिलेंडर की कीमत 2,131 रुपये हो गई है।